Bihar Weather Forecast: प्रदेश के कई इलाकों में देर रात बारिश के बाद बदला मौसम, आज इन जिलों में हो सकती है वर्षा
मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, मधुबनी, सहरसा समेत कुछ और भी जिलों में तेज हवा के साथ-साथ बारिश हुई. वहीं, प्रदेश के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों के अधिसंख्य स्थानों पर लू की स्थिति बन रही है.
Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला है. हालांकि कई जिलों में बढ़ते तापमान से लोग हलकान हैं. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. सबसे कम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर में दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस डेहरी में रहा. प्रदेश के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों के अधिसंख्य स्थानों पर लू जैसी स्थिति बन रही है.
मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, मधुबनी, सहरसा समेत कुछ और भी जिलों में तेज हवा के साथ-साथ बारिश हुई. वहीं पटना जिले के कुछ इलाकों सहित वैशाली और मुजफ्फरपुर में मंगलवार की रात तेज हवा के साथ बिजली चमकी. बारिश और हवा के बाद प्रदेश के कई जिलों में लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
आज भी बारिश के आसार
प्रदेश के उत्तर पूर्व भागों के जिले जैसे सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में आज मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के दक्षिणी भागों को छोड़कर उत्तर बिहार एवं उत्तर पूर्वी बिहार के क्षेत्रों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन प्यार में भारी पड़ी ऑफलाइन मुलाकात, गेम खेलते-खेलते हुआ इश्क तो आगरा से छपरा आई प्रेमिका, पकड़े गए दोनों
13 जगहों का तापमान रहा 40 के पार
मंगलवार को बिहार में 13 जगहों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. पटना में 42.4, गया में 43.1, छपरा में 40.6, डेहरी में 44, शेखपुरा में 42.6, पश्चिम चंपारण के माधोपुर में 40.3, जमुई में 41.4, वैशाली में 40.9, औरंगाबाद में 43.9, बांका में 41, नवादा में 42.9, नालंदा के हरनौत में 42.4 और सिवान के जीरादेई में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अभी भी प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें- मुंगेर का ‘मुंगेरीलाल’ निकला राहुल, फर्जी दारोगा बनकर कर रहा था ‘खेल’, हावभाव ऐसे कि पुलिस भी खा जाए धोखा