Weather Today 28 April 2022: पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. लगातार दूसरे दिन बक्सर सबसे गर्म रहा जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके पहले मंगलवार को यहां का तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार को प्रदेश के अधिसंख्य जगहों का तापमान 40 या उससे अधिक दर्ज किया गया. वहीं पटना समेत कई जिलों में लू की स्थिति बनी रही.


अभी जारी रहेगा लू का प्रकोप


कुछ शहर जहां सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ उनमें बक्सर 44.7, बांका में 44.5, शेखपुरा में 43.8, वैशाली में 43.7, नवादा में 43.5, जमुई में 43.3, औरंगाबाद 43.1, पटना एवं गया का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. अगले तीन दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही रहेगी और लू का प्रकोप जारी रहेगा.


30 अप्रैल से आएगा मौसम में बदलाव


वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार में पुरवा हवा का प्रवाह बना हुआ है. इसके चलते पछुआ दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों तक ही सिमटी है. मौसम विभाग ने 19 जिलों में 30 अप्रैल और एक मई को मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.


इन 13 जिलों में आज लू को लेकर अलर्ट


प्रदेश के 13 ऐसे जिले हैं जहां आज लू चलने की संभावना है. इनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा और शेखपुरा और भागलपुर शामिल हैं.


आज के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान देखें



  • पटना 42.8 डिग्री

  • गया 43.5 डिग्री

  • भागलपुर 39 डिग्री

  • पूर्णिया 36.5 डिग्री


यह भी पढ़ें- 


Siwan News: अपनी ही सरकार का 'सिस्टम' देख भड़के BJP MLA, बोले- नहीं सुधरी आदत तो करा देंगे ट्रांसफर, जानें पूरा मामला


Nawada News: नवादा में CSP संचालक के कर्मियों से लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े छीने लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस