Bihar Weather News: होली की शुरुआत आज (13 मार्च, 2025) होलिका दहन से हो जाएगी. कहीं 14 तो कहीं 15 मार्च को होली मनाई जाएगी. इस तीन दिन में मौसम कैसा रहेगा यह जान लीजिए. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है. सबसे बड़ी बात है कि इस बार मार्च के दूसरे सप्ताह में ही प्रदेश का पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में होली खेलने वालों के लिए मौसम बढ़िया हो गया है.
होली को लेकर प्रदेश के मौसम की बात करें तो वर्षा की कोई संभावना नहीं है. तापमान बढ़ा रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है कि 13 से 15 मार्च के दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. इस तीन दिन के बीच अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री के आसपास बना रहेगा. न्यूनतम तापमान भी 18 से 21 डिग्री के करीब रहेगा.
इन तीन दिनों में राज्य के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य भाग के जिलों में हवा का प्रवाह भी जारी रहेगा. सतही हवा के 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों और उत्तर पश्चिम भाग में भी सतही हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेगी. झोंके के साथ बात करें तो 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की संभावना है.
गर्मी की मार झेलने के लिए हो जाएं तैयार
दूसरी ओर ठंड की बात की जाए तो यह लगभग समाप्त हो चुकी है. अब गर्मी का लोगों को एहसास होने लगा है. हालांकि हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष तापमान होली के समय ज्यादा रह सकता है. बीते बुधवार (12 मार्च, 2025) के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक खगड़िया में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का पारा 34 डिग्री सेल्सियस रहा. अभी मार्च शुरू हुआ है जबकि मई-जून बाकी है. ऐसे में अभी से ही 36 डिग्री तक पारा पहुंच जाना यह काफी अधिक है. लोगों को गर्मी की मार झेलने के लिए अभी से तैयार रहना होगा.
बीते मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को करीब दो से तीन तक डिग्री तापमान में वृद्धि हुई है. यह वृद्धि अब लगातार होती रहेगी. न्यूनतम तापमान सबसे कम बांका में 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Holi 2025 Holiday in Bihar: बिहार में होली पर 3 दिन सरकारी कार्यालय बंद, स्कूल और बैंकों में किस दिन छुट्टी?