पटना: शुक्रवार को उत्तर बिहार के 16 जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बिहार और दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भीषण गर्मी के साथ तापमान 39 से 42 डिग्री तक होने का अनुमान है. जिन 16 जिलों में बारिश होगी उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, और भागलपुर जिले शामिल हैं. यहां तेज बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इसके साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा में चलने का पूर्वानुमान है.


बता दें कि बीते गुरुवार को 10 जिले में बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में 42 मिलीमीटर वर्षा हुई है. उसके अलावा सुपौल, अररिया, किशनगंज, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, बांका, भागलपुर और मुंगेर जिले में हल्की वर्षा हुई. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहे. कई जिलों में तेज हवा भी चली, जिससे गर्मी से राहत भी मिली है. बीते गुरुवार को राज्य में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रोहतास जिला के डेहरी में रहा, जबकि औरंगाबाद में 42.2, बक्सर में 42.1 और गया में 40.7 डिग्री तापमान के साथ 4 जिलों में 40 डिग्री से पार तापमान रहा.


ये भी पढ़ें- POK पर बोले बीजेपी के राज्यसभा MP राकेश सिन्हा, कहा- भारत तैयार बैठा है, बस मुहूर्त की देरी


आज बिहार में 36 से 42 डिग्री तापमान के साथ भीषण गर्मी का अनुमान


बिहार के उत्तरी भाग में बारिश होने के साथ-साथ बिहार के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. बिहार के 19 जिलों में भीषण गर्मी के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जबकि दक्षिण-पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर में भीषण गर्मी के साथ 40 से 42 डिग्री तापमान होने के आसार है. वहीं, पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा सहित 12 जिलों में भी उमस गर्मी रहने की उम्मीद है. वहीं, उत्तर बिहार में 36 से 38 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है.


इन कारणों से बिहार के 16 जिलों में होगी बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अभी भी बिहार में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवाओं का प्रवाह सतह से 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किमी पर अवस्थित है और एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा इसी चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र से नागालैंड तक बिहार, उप हिमालयी, पश्चिम बंगाल और असम से होकर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर गुजर रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार में हल्की बारिश तथा उत्तर पूर्व बिहार के कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.


ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए- दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में कितने बदले तेल के दाम