पटना: शनिवार को उत्तर बिहार के साथ-साथ उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भाग के 24 जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने अररिया और किशनगंज जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा में चलेगी. वहीं, दक्षिण-बिहार एवं दक्षिण-मध्य बिहार के 19 जिलों में भीषण गर्मी के साथ पारा 42 डिग्री या इससे भी ज़्यादा रहने का अनुमान है. यहां बढ़ती गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. सुबह से तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है.


आज राज्य के जिन 16 जिलों में बारिश होगी, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान ,सारण, वैशाली, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी शामिल हैं. यहां हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा में चलने का पूर्वानुमान है. बीते शुक्रवार को राज्य के 10 जिले में हल्की वर्षा के साथ काले बादल छाए रहे.


ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया का दिलखुश दास आतंकी हमले का हुआ शिकार, 10 दिन पहले ही काम के लिए गया था कश्मीर


आज बिहार में 36 से 42 डिग्री तापमान


बिहार के उत्तरी भाग में बारिश होने के साथ ही तापमान में भी दो दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को भी बिहार के 19 जिलों में भीषण गर्मी के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जबकि दक्षिण-पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर में भीषण गर्मी के साथ 40 से 42 या उससे ज्यादा डिग्री तापमान होने के आसार है. वहीं पटना, गया, जहानाबाद, नवादा तथा शेखपुरा सहित 12 जिलों में भी तपती गर्मी रहने की उम्मीद है. वहीं, उत्तर बिहार में भी जहां 36 से 38 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है. बीते शुक्रवार को बिहार में भीषण गर्मी देखी गई. राजधानी पटना समेत 11 जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा, बक्सर में 43.6, गया में 43.3 तथा पटना में भी 41.7 डिग्री तापमान रहा.


इन कारणों से बिहार मौसम में हुआ बदलाव


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अभी भी बिहार में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवाओं का प्रवाह सतह से 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग आठ से 10 किमी प्रति घंटा है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किमी पर अवस्थित है. एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा इसी चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र से नागालैंड तक बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और असम से होकर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर  गुजर रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर-बिहार में हल्की बारिश तथा उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.


ये भी पढ़ें- Bihar में शराब बैन को लेकर PK का नीतीश कुमार पर तंज, बोले- पूरा बिहार 'पीके' मस्त है और राजा को लग रहा है...