Bihar Weather Forecast: मौसम के नखरे! पटना समेत कई जिलों में अचानक बूंदाबांदी, देखें IMD के अपडेट्स
Bihar Weather News: रविवार से राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान में बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.
Weather Today 21 January 2023: बिहार में बीते कुछ दिनों से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली ही थी कि शनिवार की सुबह अचानक मौसम ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए. राजधानी पटना, गया समेत कई जिलों में अचानक फुहारे पड़ने लगे. बीते कई दिनों से दिन में धूप से लोगों को राहत मिल रही थी लेकिन बूंदाबांदी से सुबह में पारा लुढ़का. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है कि आने वाले दो-तीन दिनों ठंड में कमी देखने को मिलेगी.
बर्फीली हवाओं के प्रवाह में आ सकती है आंशिक कमी
रविवार से राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान में बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं यह भी कहा गया है कि राज्य भर में बर्फीली हवाओं के प्रवाह में आंशिक कमी देखने को मिल सकती है.
कैसा रहने वाला है अभी मौसम?
अगले दो-तीन दिनों में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. इससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. अभी सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी. अभी मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप खिलने और आसमान साफ रहने से राजधानी समेत प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
राज्य के सभी शहरों का तापमान रहा 10 डिग्री से नीचे
शुक्रवार को तापमान की बात करें तो यह प्रदेश के हर शहर में दस डिग्री से नीचे रहा. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गया का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, भागलपुर का 8.6 और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, शनिवार की सुबह कई जिलों में बूंदाबांदी से मौसम बदलने के भी आसार लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू को झटका देंगे उपेंद्र कुशवाहा? दिल्ली एम्स में बीजेपी नेताओं ने की मुलाकात, अकटलें शुरू