Bihar Weather Update: प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव से मौसम में बदलाव जारी है. पछुआ हवा का प्रवाह निरंतर बना हुआ है जिसकी गति 10-12 किमी प्रति घंटा है. पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की वृद्धि के साथ 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान अरिरया में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गया में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस गया है.


बनी हुई है आंशिक ठंड की स्थिति
पटना मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की मानें तो तीन दिनों बाद रात और दिन के तापमान में क्रमिक वृद्धि होने के आसार हैं. जैसे ही तापमान में वृद्धि होगी तो गर्मी बढ़ना तय है. अभी सुबह में पटना समेत अन्य कुछ जगहों पर आंशिक ठंड की स्थिति बनी हुई है. अभी मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा. आसमान साफ रहेगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: 27 लाख में करीब 80 हजार लोगों में कैंसर के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग की जांच में आए चौंकाने वाले आंकड़े, पढ़ें रिपोर्ट


न्यूनतम तापमान में भी बदलाव
प्रदेश के बोधगया के न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ बोधगया में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भागलपुर के न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट हुई है और 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गया का 11.7, मुजफ्फरपुर का 18.1, भागलपुर का 16.4, पूर्णिया का 16.6 और सुपौल का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें
पटना का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भागलपुर में मौसम साफ है.


गया का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


यह भी पढ़ें- UP Election 2022: 'BJP को यूपी में सरकार बनाने के लिए मायावती की नहीं पड़ेगी जरूरत' मंत्री नितिन नवीन ने किया दावा