Bihar Weather Forecast: अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम, बहुत जल्द चिलचिलाती धूप से होने वाला है सामना, देखें अपडेट
Bihar Weather Report: मौसम में लगातार बदलाव जारी है. मार्च के तीसरे सप्ताह में बिहार का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
![Bihar Weather Forecast: अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम, बहुत जल्द चिलचिलाती धूप से होने वाला है सामना, देखें अपडेट Bihar Weather Forecast: weather remain dry for the next five days in Bihar, will be facing the scorching sun very soon, see weather updates ann Bihar Weather Forecast: अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम, बहुत जल्द चिलचिलाती धूप से होने वाला है सामना, देखें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/63e3971ae2cca27d58474e65a5247eb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Update: प्रदेश के मौसम में अब बहुत जल्द लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा. दिन में ठंड का अहसास खत्म हो गया है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की मानें तो बहुत जल्द लोगों का चिलचिलाती धूप से सामना होने वाला है. जानकारी दी गई है कि मार्च के तीसरे सप्ताह में बिहार का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इससे समझा जा सकता है कि मार्च में ही क्या हालत होने वाली है.
शुष्क बना रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग पटना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में तीन दिनों के बाद तापमान में आंशिक वृद्धि हो सकती है. वहीं दूसरी ओर बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं आकाश साफ रहेगा. बीते रविवार के तापमान की बात करें तो लोगों को दिन में अभी की धूप से परेशान होते देखा गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: लव ट्रायंगल में 'खूनी खेल', एक्स को लवर के साथ देख फिरा युवक का सिर, पहले किया फोन, फिर...
सबसे अधिक गर्म रहा बांका
बीते रविवार के मौसम को देखें तो बांका सबसे अधिक गर्म रहा. यहां रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे ठंडा शहर रहा. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.5 तो न्यूनतम सामान्य 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें
पटना का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
गया का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: काले कपड़े वालों को CM नीतीश की सभा में नहीं मिली एंट्री, JDU नेता को भी उतारनी पड़ी बंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)