पटना: बिहार में लगातार ठंड का कहर जारी है. अगले 48 घंटे में मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव, कल (गुरुवार) से घना कोहरा छाया रहेगा, धूप निकलने के आसार रहेंगें मगर देर देर से निकलेगी धूप. मौसम विभाग का अनुसार अरब सागर से आने वाली चक्रवाती हवा में नमी और बंगाल की खाड़ी से निम्न हवा से दबाव क्षेत्र बनने के कारण पटना सहित राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. सुबह और रात में मौसम काफी शुष्क रहेगा.
भागलपुर में पारा औसत से नीचे
बिहार में भागलपुर को छोड़ कर सभी जिलों में न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर है जबकि अधिकतम तापमान पूर्णिया में सामान्य से 7 डिग्री नीचे दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो कल सुबह कोहरा छाया रहेगा जिसके चलते धूप देरी से निकलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे बाद ठंड बढ़ने के साथ ही बिहार में कोहरे का भी असर दिखेगा. जिसका असर ट्रेन व फ्लाइट पर पड़ सकता है.
चक्रवाती हवाओं के असर से मौसम में रहेगी नमी
मौसम विभाग की माने तो अरब सागर से आने वाली चक्रवाती हवाओं में नमी मौजूद रहने से साथ ही बंगाल की खाड़ी से निम्न हवा के दबाव के क्षेत्र से मौसम पर असर पड़ेगा और इसके असर से हीं आज पटना सहित बिहार के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं. शुष्क मौसम होने के बाद भी हवा की रफ्तार 2-3 कि.मी. उत्तर-पश्चिम होने की वजह से अनुमान के अनुसार ठंड नहीं पड़ रही है.
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दिखेगा असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के उपरी हिस्से में चंक्रवाती हवा का एक परिक्षेत्र बना हुआ है और पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है इसके कारण बिहार के उत्तरी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हेगी. जिसका असर 24 घंटे बाद बिहार के दक्षिण मध्य स्थित पटना,नवादा, गया समेत लगभग एक दर्जन जिलों पड़ेगा,इससे न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.