Bihar Weather Update Today: राज्य में सियासी पारे के साथ ही राजधानी पटना के मौसम का तापमान भी तेजी बढ़ रहा है. पटना का तापमान सोमवार को 43.2 डिग्री पहुंच गया. बढ़ते तापमान ने अब आम जनजीवन को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. तेज धूप और लू की वजह से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी. बढ़ती गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो इस वक्त रमजान के महीने का रोजा रखते हैं. तेज गर्मी ने लोगों का गला सुखाना शुरू कर दिया है. 


दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के अलावा रोहतास, औरंगाबाद, सीवान और शेखपुरा समेत कई दूसरे जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. रोहतास जिले में तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने के साथ ही रविवार को यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. वहीं, राज्य की राजधानी पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मंत्री ने हालात पर नजर रखने के दिए निर्देश


चिलचिलाती धूप से प्रदेश वासियों को फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) ने कहा है कि अगले तीन-चार दिन तक बिहार में गर्मी इसी तरह पड़ने की उम्मीद है. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने सोमवार को बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. हमने जिलाधिकारियों को भी सलाह दी है कि वे अपने-अपने जिलों में स्थिति की निगरानी करें.


ये रहे सबसे गर्म जिले


राज्य के दस जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया. वहीं पांच स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. बिहार के शेखपुरा, सीवान और औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं खगड़िया में अधिकतम तापमान 41.8, गया में 41.7 और भोजपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट


राजधानी पटना में लू के थपेड़ों को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र येलो अलर्ट जारी कर चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को राजधानी के तापमान में और वृद्धि होने की आशंका है, जिससे लू की मार और ज्यादा पड़ सकती है.  केंद्र के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है. वहीं, गुरुवार को गर्मी का सितम और भी पढ़ सकता है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 


जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी


राजधानी में लू के प्रकोप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने लू और गर्म हवाओं से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिला प्रशासन ने लोगों को बेवजह धूप में जाने से मना किया है. साथ ही कहा है कि अगर जरूरी हो तो हल्के रंग के कपड़े पहन कर निकले. साथ ही तेज धूप में सिर को कॉटन के कपड़े से ढक कर रखने की भी अपील की गई है. इसके अलावा लोगों से हल्का भोजन व मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह दी गई है. लू के लक्षण जैसे चक्कर या उल्टी आने पर फौरन अस्पताल जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही लू लगने पर शरीर को बार-बार ठंडे पानी से मलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा बेजुबान मवेशियों को भी लू से बचाने के लिए दोपहर में बाहर नहीं निकाले की सलाह दी गई है. साथ ही बच्चों और पालतू जानवरों को बंद वाहनों में छोड़ने से बचने के लिए कहा गया है. 


ये भी पढ़ेंः Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी शराबकांड मामले में पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, पांच थानाध्यक्ष निलंबित