Bihar Weather Update Today: मौसम विभाग की ओर से शनिवार जारी चेतावनी में कहा गया है कि बिहार (Bihar) में अगले 24 घंटे मौसम के खराब होने की आशंका है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राजधानी पटना (Patna), बक्सर (Buxar), गया (Gaya) समेत दक्षिण बिहार (South Bihar) के कई जिलों पर खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को किसी अनहोनी से पहले ही सतर्क रहने के लिए अलर्ट कर दिया है.



इन जिलों में चल सकती है आंधी

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक राजधानी पटना, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर और रोहतास समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही विभाग ने इस दौरान आंधी के साथ ही ओला गिरने की भी आशंका जताई है. मौसम के हालात को देखते हुए विभाग ने किसानों को अपनी फसलों को खेत और खलिहान दोनों जगह सुरक्षित रखने की सलाह दी है.

इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

बिहार में मौसम के हालात को देखते हुए विभाग में बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में तेज आंधी के साथ बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी आशंका प्रबल है. ऐसे में इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर वक्त से पहले लोगों को सतर्क हो जाने की सलाह दी है.

अगले हफ्ते मौसम के फिर बिगड़ने के हैं आसार


मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए जो भविष्यवाणी जारी की है. वह भी डराने वाली है. दरअसल, मौसम विभाग अपने अगले हफ्ते की भविष्यवाणी में कहा है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के तीन अप्रैल को सक्रिय होने का अनुमान है. इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने पर कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है. ऐसे में एक बार फिर मेघ गर्जन, तेज हवाएं, बारिश और ओले गिर सकते हैं. 



ये भी पढ़ें: Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10 वीं की थर्ड टॉपर बनी भावना, पिता चीनी मिल में हैं वर्कर, कहा- अपनी बेटी पर है गर्व