Bihar Weather News Today,: राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेशभर के मौसम में तेजी से तब्दीली आई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 15 अप्रैल (April) से तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई है. इस दौरान गर्म हवा लोगों पर कहर बरपा सकती है. दरअसल, इस वर्ष बिहार (Bihar) में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राज्य में चलने वाली पछुआ हवा ने अभी से लू के हालात पैदा कर दिए है.
40 के पार जाएगा पारा
मौसम विभाग के 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक के लिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना में 15 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, 15 अप्रैल के बाद तापमान में तेज बढ़ोतरी की आशंका है. अप्रैल के मध्य में ही इस साल सूबे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा तापमान का असर दक्षिण पश्चिम जिलों के बक्सर, भागलपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के साथ सटे हिस्सों में देखने को मिल सकता है.
जानिए कैसा रहेगा दिन का तापमान
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राज्य के तापमान में सामान्य से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इस दौरान हवा की रफ्तार थोड़ी ज्यादा रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने इस दौरान पश्चिमी हवा चलने से दिन का तापमान अधिक रहने की आशंका जताई है. लिहाजा, लोगों को दोपहर के वक्त बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
डॉक्टरों ने ये दी सलाह
गर्मी बढ़ने के साथ ही लू और दूसरे कई बीमारी के बढ़ने की आशंका को देखते हुए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि तेज पछुआ हवा की वजह से शरीर में पानी कम होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसी हालत में शरीर में पानी की मात्रा मेंटेन रखने पर पर लोगों को ध्यान देना चाहिए. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने पर चेहरा को अच्छी तरह से ढक कर निकलें. वहीं, भोजन में साग और मौसमी फलों के सेवन की सलाह दी गई है. साथ ही लोगों को आगाह किया है कि इस मौसम में खान-पान में लापरवाही से डिहाइड्रेशन, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी बीमारी हो सकती है. लिहाजा, ऐसी कोई भी बीमारी होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें.
ये भी पढ़ेंः Hajj Pilgrimage 2023: हज यात्री अब कैशलेस जा सकेंगे मक्का मदीना, फॉरेक्स कार्ड से मिलेगी ये सुविधा