Bihar Weather: ‘जवाद’ चक्रवात का बिहार में नहीं होगा असर, 5 दिसंबर को बारिश के आसार, कई जिलों में छाया रहा कोहरा
Jawad Cyclone: प्रदेश में पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी.
Bihar Weather Today: ओडिशा से उठे चक्रवात 'जवाद’ (Jawad Cyclone) का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. 5 दिसंबर को बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. बारिश होती है तो तापमान में भी गिरावट होगी और ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी. अगर चार से पांच डिग्री तक पारा नीचे आया तो फिर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. प्रदेश में पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी. तीन दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के बाद पांच दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.
अभी दिन में निकल रही अच्छी धूप
10.3 डिग्री के साथ गुरुवार को गया का सबसे ठंडा शहर रहा. तीन दिनों से बिहार के लगभग हिस्सों में दिन के साथ ही रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, पटना में दिन में तापमान में वृद्धि और रात में गिरावट दर्ज की गई है. पटना, पूर्णिया समेत कई जिलों में दिन में अभी धूप अच्छी निकल रही है. पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी पटना में बीते गुरुवार को सुबह कोहरा छाया रहा.
यह भी पढ़ें- बिहारः ‘मुजफ्फरपुर कांड’ पर RJD, Congress और BJP ने नीतीश कुमार को घेरा, अजीत शर्मा ने कहा- मंगल पांडेय इस्तीफा दें
कुछ हिस्सों में छाई रही धूंध
बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में हवा का प्रवाह डेढ़ किलो मीटर ऊपर हो रहा है. ठंड का प्रभाव नहीं होने का यही कारण दिख रहा है. 24 घंटे में दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री एवं उत्तर बिहार में 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से सुबह धुंध छाई रही, जबकि धूप निकलने के बाद मौसम साफ हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तय हो गई ‘सिंघम’ के आने की तारीख, मुंबई से सीधे पहले पटना आएंगे IPS शिवदीप लांडे