Bihar Weather Today 04 July 2022: अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश भर में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. उत्तर बिहार के दो जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अररिया और किशनगंज शामिल हैं. दोनों जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी. अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. रविवार को गोपालगंज में सबसे अधिक 53.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


रविवार को कैसा रहा मौसम?


प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी बक्सर में रही. यहां का तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश कई कई इलाकों में दिन में बादल छाए रहे. हवा की सुस्त रफ्तार और तेज धूप के कारण थोड़ी गर्मी का एहसास हुआ. पटना में दिन का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज पटना में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है.


रविवार को कहां-कहां हुई वर्षा?


गोपालगंज में सबसे अधिक वर्षा हुई है. यहां 53.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. सिवान के दरौली में 40, गया के शेरघाटी में 36.2, नालंदा के एकंगरसराय में 32.4, किशनगंज के तैबपुर में 29.4, मुजफ्फरपुर के रेवा घाट में 29.4, पूर्णिया के बनमनखी में 28.6, नालंदा के नरहट में 27.2, सीतामढ़ी के सुरसंड में 20.6, बांका के अमरपुर में 20.2, किशनगंज के ठाकुरगंज में 20, बांका के बेलहर में 18.6, लखीसराय के हलसी में 17.4 एवं बांका में 16.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून की गतिविधियों में वृद्धि होने के साथ दक्षिणी भागों में अच्छी वर्षा के आसार हैं.  प्रदेश के सभी हिस्सों में पूर्वी और दक्षिण पूर्व हवा का प्रभाव बना है. वहीं एक मानसून ट्रफ लाइन अनूपगढ़, ग्वालियर, सिद्धि, जमशेदपुर, दक्षिण झारखंड से ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी होते हुए गुजर रही है. इसी के चलते प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है.


यह भी पढ़ें- 


Lalu Yadav News: राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते हुए गिरे RJD सुप्रीमो लालू यादव, दाए कंधे में हुआ फ्रैक्चर


Sitamarhi Flood: खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी, कटाव के कारण अपना घर उजाड़कर पलायन कर रहे लोग