Heat Wave In Bihar: जहानाबाद में हीट वेव से 9 लोगों की मौत, अस्पताल में अलग से बनाया गया लू वार्ड
Jehanabad People Died: जहानाबाद में हिट स्ट्रोक से कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को सदर अस्पताल में मृतकों के परिजनों के रोने और चिल्लाने से लेकर हंगामा तक की स्थिति बनी रही.
![Heat Wave In Bihar: जहानाबाद में हीट वेव से 9 लोगों की मौत, अस्पताल में अलग से बनाया गया लू वार्ड bihar weather many people died due to heat stroke in Jehanabad ann Heat Wave In Bihar: जहानाबाद में हीट वेव से 9 लोगों की मौत, अस्पताल में अलग से बनाया गया लू वार्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/2b30810020fe15f2e5ea43ba08344aef17171484958551008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather: बिहार के जहानाबाद में हिट स्ट्रोक ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में हो रहे वृद्धि के कारण तपती धूप और गर्मी से 45 डिग्री के पार तापमान पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में भारी संख्या में लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ लग रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार (31 मई) तक सदर अस्पताल में इलाज कराने आए आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
अचानक लोगों की हुई तबीयत खराब
दरअसल जिले के कई हिस्सों में तपती धूप एवं गर्मी के कारण अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी. जिससे आधे दर्जन लोगों की मौत हो गई. सदर अस्पताल में दिन भर मृतकों के परिजनों के रोने और चिल्लाने से लेकर हंगामा करने की स्थिति बनी रही. एक मृतक के परिजन ने तो अस्पताल में जमकर बवाल भी काटा. इस दौरान परिजनों ने इमरजेंसी के मुख्य द्वार पर ईट पत्थर से पूछताछ काउंटर तोड़ दिया. हंगामा देख चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर छुपने को मजबूर हो गए.
आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत
परिजनों का कहना था कि तपती धूप एवं गर्मी के कारण मौत हुई है. उनका आरोप है कि अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं रहने और समय से चिकित्सकों के इलाज नहीं की, जिससे मरीजों की मौत हो गई है. मृतकों में मखदुमपुर के ओमप्रकाश गुप्ता, नदौल के अरुण कुमार, पलया गांव निवासी दुलारचंद मांझी, मोकर के रामनिवास शर्मा, चैता गांव के श्याम सुंदर और झरखा गांव निवासी देवेंद्र शर्मा सहित कुल नौ लोग शामिल हैं.
इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक लू लगने से आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. पांच बॉडी डेड आई थी, दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो ने पटना जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. इस तरह कुल नौ लोगों की मौत हो गई है. इधर घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में 20 बेड का लू वार्ड बनाया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में आपाधापी थी, लेकिन आज मौसम ठीक होने से स्थिति नार्मल है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Heat Stroke: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर, औरंगाबाद में एक दिन में 12 की मौत, आरा में संख्या पहुंची नौ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)