पटना:  बिहार के मौसम (Bihar Weather ) में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तापमान में वृद्धि हुई तो कई जिलों में गिरावट भी दर्ज की गई है. सोमवार को पटना (Patna Temperature) समेत कई शहरों में सुबह-सुबह घने कोहरे छाए रहने की आशंका है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन ठंड बढ़ेगी. सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. पिछले 24 घंटे में बिहार के सारण और भागलपुर के सबौर में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही किशनगंज में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.


बीते 24 घंटे में कैसा रहा पटना का मौसम?


रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में कई दिनों से अच्छी धूप निकल रही थी लेकिन रविवार को दिन में ऐसा देखने को नहीं मिला. मौसम बदला-बदला सा रहा. लोगों को दिन में भी हल्की ठंड का अहसास हुआ. न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की कमी आई है. पांच दिनों में बाद पटना का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे आया है.


तापमान में यहां गिरावट


राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों के मौसम की बात करें तो सुपौल, गया और मोतिहारी के कुछ स्थानों पर सुबह में कोहरा भी देखने को मिला. सबौर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां रविवार को तापमान में गिरावट देखा गया. किशनगंज में सबसे अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. प्रदेश के कुछ भागों में शुष्क मौसम बना रहा.


एक बार फिर लौटेगी ठंड 


मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में बारिश से मौसम में एक बार फिर से ठंडक महसूस होगी. हालांकि, हालात शीतलहर जैसे नहीं होंगे. तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं देखा जएगा. आईएमडी का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से बारिश हो रही है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के साथ जाने की अफवाहों पर BJP ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा दावा