Bihar Weather 24 June 2024: मॉनसून को लेकर बिहार के लोगों को इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज सोमवार (24 जून) को तापमान में हल्की गिरावट के संकेत हैं. वहीं कल मंगलवार (25 जून) से पूरे बिहार में खासकर दक्षिण बिहार में विशेष वर्ष की संभावना बन रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 26 जून से बिहार में मॉनसून सक्रिय हो सकता है. मूसलाधार बारिश के संकेत हैं.
सोमवार को दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. उत्तर बिहार में आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में सुबह से ही वर्षा की संभावना है.
पटना में कैसा रहेगा मौसम?
इसके अलावा दक्षिण बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर और अरवल में हीट वेव की चेतावनी दी गई है. कुछ जगहों पर उष्ण लहर और लू की संभावना है. पटना, गया और नवादा में उमस वाली गर्मी रहने की संभावना है. साथ ही तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के संकेत नहीं हैं.
बीते शनिवार और रविवार के बीच कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक भभुआ के अधौरा में 28.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं पूर्वी चंपारण में 18.4, नवादा में 14.2, किशनगंज में 13.8, गया में 13.4, पटना के पूर्वी क्षेत्र में 8.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
दक्षिण बिहार के तापमान में शनिवार की अपेक्षा रविवार को बढ़ोतरी देखी गई. पटना में 0.4 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 39.01 डिग्री तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर और वैशाली में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को 9 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इनमें छह जिलों में हीट वेव के साथ उष्ण लहर और लू दर्ज की स्थिति रही. वैशाली में भीषण में हीट वेव दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में जेडीयू नेता के यहां छापेमारी, गाड़ी में शराब और हथियार के साथ मिले इतने रुपये