Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने बिहार के सात जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, बिहार के अन्य भागों में मौसम सामान्य रहेगा. फिलहाल बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और रात को लोगों को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. धीरे-धीरे ऐसे ही ठंड अब बढ़ेगी.


मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्व बिहार के कई इलाकों में आकाशीय बिजली एवं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के भी आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 26 अक्टूबर को देश के बाकी हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से विदा हो सकता है. साथ ही इस समय उत्तर पूर्वी मानसून की शुरुआत हो जाएगी.


बिहार में अगले सात दिनों का तापमान


शनिवार- अधिकतम 30, न्यूनतम 20


रविवार- अधिकतम 29, न्यूनतम 20


सोमवार- अधिकतम 29, न्यूनतम 19


मंगलवार- अधिकतम 29, न्यूनतम 19


बुधवार- अधिकतम 29, न्यूनतम 18


गुरुवार- अधिकतम 29, न्यूनतम 17


शुक्रवार- अधिकतम 28, न्यूनतम 17


बता दें कि बिहार के कई जिलों में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई है. इसकी वजह से नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. दरभंगा के कुशेश्वर स्थान पूर्वी में बह रही कमला बलान और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, पूर्णिया में तो नदियों ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अमौर, बायसी, बैसा जैसे प्रखंडों में नदियां उफान पर हैं. ऐसा लग रहा है कि बाढ़ ने फिर से दस्तक दे दी है. अमौर में महानंदा नदी का तांडव दिख रहा है. लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. मूसलाधार बारिश के कारण कनकई, महानंदा, परमाण जैसी नदियां उफान पर हैं. वहीं, फसल को भी नुकसान पहुंचा है.  



यह भी पढ़ें- 


Bihar By-Election: आज बिहार आ रहे कन्हैया कुमार, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, पटना में होगा रोड-शो के साथ शक्ति प्रदर्शन


Bihar Politics: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और जाप सुप्रीमो की आज हो सकती मुलाकात, पप्पू यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस