Bihar Weather News: बिहार के गया और पटना में ठंड बढ़ी, कई जिलों में पूर्वी हवा के कारण मौसम सामान्य, देखें अपडेट
Weather Report: अगले 24 घंटों के दौरान अगर पटना की बात करें तो न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है. आज पटना व आसपास के इलाकों में सुबह में हल्का कोहरा बना रहेगा.
![Bihar Weather News: बिहार के गया और पटना में ठंड बढ़ी, कई जिलों में पूर्वी हवा के कारण मौसम सामान्य, देखें अपडेट Bihar Weather News: Cold rises in Gaya and Patna of Bihar, due to east wind in many districts the weather is normal ann Bihar Weather News: बिहार के गया और पटना में ठंड बढ़ी, कई जिलों में पूर्वी हवा के कारण मौसम सामान्य, देखें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/429fe18d919eb1c609a1a3dbd94fc121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Report Today: बिहार के कुछ जिलों के साथ राजधानी पटना और गया में ठंड बढ़ गई है. पटना-गया समेत बिहार के मौसम (Weather in Bihar) में अब बदलाव होने लगा है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, गुरुवार को यह 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में आज शुक्रवार की बात करें तो मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं.
पटना में न्यूनतम तापमान में होगी आंशिक गिरावट
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा और अन्य स्थानों पर 29 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना जताई जा रही है. अगले 24 घंटों के दौरान अगर राजधानी पटना की बात करें तो न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है. आज पटना व आसपास इलाके में सुबह में हल्का कोहरा बना रहेगा. धूप निकलने के बाद अभी मौसम सामान्य ही रहेगा. बारिश की संभावना खास नहीं है.
यह भी पढ़ें- बिहार: शराबबंदी पर RJD का बड़ा बयान- सरकार में इच्छाशक्ति की कमी, बीजेपी के विधायक नाराज हैं तो वे इस्तीफा दें
कई जिलों में पूर्वी हवा के कारण सामान्य है मौसम
बिहार के जिलों में पूर्वी हवा के कारण मौसम सामान्य है. वहीं, पछुआ हवा के चलने से कुछ जिलों में ठंड में आंशिक वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटों में गया का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह बिहार का सबसे ठंडा शहर रहा. दक्षिण बिहार के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- पटना में JDU नेता को अपराधियों ने मारी गोली, RJD को छोड़कर एक साल पहले ही थामा था नीतीश कुमार का हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)