पटना: बिहार में जनवरी के दूसरे सप्ताह भी सीवियर कोल्ड डे चल रहा है. शीतलहर के प्रकोप से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. स्कूल भी दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ही बंद हैं. फिलहाल शनिवार तक बंद ही रहेंगे. इधर, बीते 24 घंटे में बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 30 जिलों में लगातार कोल्ड डे है. वहीं औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, रोहतास में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. गया में सबसे अधिक तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा है. 


दो दिन ऐसे ही रहेगी ठंड


मौसम विभाग की मानें तो 12 और 13 जनवरी को भी ठंड की यही स्थिति रहने वाली है. इसके बाद 14 तारीख से थोड़ी ठंड कम होने के आसार हैं. 14 को मकर संक्रांति का त्योहार है. अक्सर संक्रांति के त्योहार के बाद ठंड कम हो जाती है. बीते 24 घंटे में बिहार में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही. आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. बुधवार को छपरा, फारबिसगंज, बांका, नवादा, किशनगंज में सीवियर कोल्ड डे रहा है.


घने कोहरे का अलर्ट


बिहार में लगातार उच्च दबाव और बर्फीली हवा चलने के कारण ठंड का प्रकोप है. हालांकि बिहार के लगभग 21 दिलों में हल्की धूप देखने को मिली है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन कपकपी लग रही. शाम होते ही शरीर गलाने वाली ठंड शुरू हो जाती है. सुबह 12 बजे तक और शाम को ठंड ज्यादा होती है.दिन धूप के कारण बैलेंस हो जाता, लेकिन बिहार के सभी जिलों में धूप नहीं निकल रही. मौसम विभाग के द्वारा पहले से ही शीतलहर को लेकर अलर्ट है. लोगों को घरों में ही रहने और बिना कार्य के बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बच्चे और बुजुर्ग को खास एहतियात बरतने की बात कही गई है. इस ठंड में लगभग सभी चौक चौराहे पर लोग अलाव का सहारा लेकर खुद को गर्म कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी, एक क्लिक में जानें अपने शहर में आज के दाम