Bihar Weather News: पटना, गया और पूर्णिया में रहा कुहासा, प्रदेश में जारी रहेगा पछुआ हवा का प्रवाह, देखें आज का मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चलेगी, जिसके प्रभाव से तापमान में आंशिक गिरावट होने का पूर्वानुमान है. मौसम शुष्क होने के साथ हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा.
Bihar Weather Today: बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. 11.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे ठंडा शहर रहा. पटना, गया, पूर्णिया में कुहासा रहा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान उत्तर बिहार में 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पटना की बात करें तो यहां 15.1 डिग्री औसत तापमान दर्ज किया गया. आइए जानते हैं कि आज बिहार का मौसम कैसा रहेगा.
नवंबर में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. नवंबर में पटना का औसत न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री, भागलपुर का 16.9 डिग्री, पूर्णिया का 16.3 डिग्री, गया का 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो गया और पटना का अधिकतम तापमान औसत 28.3 डिग्री, भागलपुर का 28.5 डिग्री, पूर्णिया का 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री व औसत अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- बिहारः भाई वीरेंद्र ने BJP विधायक को बताया ‘मिलावटी पैदाइश’, विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए दोनों ‘माननीय’
अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चलेगी, जिसके प्रभाव से तापमान में आंशिक गिरावट होने का पूर्वानुमान है. मौसम शुष्क होने के साथ हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को नहीं मिल रहा है जिसके कारण कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. आज धूप खिला रहेगा.
बिहार के खास शहरों में आज का तापमान देखें
पटना- 26/12
मुजफ्फरपुर- 27/14
पूर्णिया- 28/15
भागलपुर- 28/15
गया- 27/12
(तापमान अधिकतम और न्यूनतम डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें- बिहारः विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद 'बवाल', तेजस्वी के आरोप पर चढ़ा नीतीश का पारा, जांच के आदेश