Weather News Today: मौसम विभाग पटना ने प्रदेश के आठ जिलों में अगले दो दिनों तक के लिए भारी वर्षा की चेतावनी दी है. वहीं पटना समेत 18 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नवादा, बांका और जमुई में भारी वर्षा के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी विशेष सलाह दी गई है.
मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि मानसून में अभी तक राज्य के अधिसंख्य जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है जिसके चलते खरीफ फसलों के लिए कृत्रिम सिंचाई की व्यवस्था करनी पड़ी. अब मानसूनी परिसंचरण में बदलाव हुआ है और अगले दस दिनों तक ज्यादातर जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. किसानों को सलाह देते हुए कहा गया कि वे पटवन से पहले मौसम पूर्वानुमान या ग्रामीण कृषि मौसम सेवा द्वारा जारी सलाह का ध्यान रखें. इस दौरान ठनका, वज्रपात की आशंका बढ़ जाती है. बादल गरजने या बिजली चमकने पर सुरक्षित स्थान पर जाएं.
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर आए फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
सबसे अधिक सुपौल का रहा तापमान
सोमवार को भी राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की वर्षा हुई. सोमवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की गिरावट हुई. पटना का तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सुपौल प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा.
रविवार से सोमवार के बीच नालंदा के राजगीर में 36.8 मिमी, बांका के कटोरिया में 30, रोहतास के नौहट्टा में 29.2, नवादा के रजौली में 27.2, बांका के चांदन में 25.8, बेलहर में 18.6, बौंसी में 17.4, संग्रामपुर में 16.8, जमुई के झाझा में 16.4 मिमी, नवादा के कौआकोल में 16.2 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 15.8 मिमी, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में 15.2 और बांका में 14.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे