Bihar Weather Today: प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है, साथ ही प्रदेश के पूर्वी भाग के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. इसके पहले नवंबर का पूरा महीना शुष्क बना रहा. बिहार की राजधानी पटना, पूर्णिया समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब कोहरा पड़ने लगा है. मंगलवार को 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ गया सबसे ठंडा शहर बना रहा. इसके पहले सोमवार को गया का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा.


दो-तीन दिनों तक अभी शुष्क रहेगा मौसम


सुबह और देर रात के बाद कोहरे और धुंध की स्थिति बनने लगी है. इस कारण अब सुबह में यातायात भी प्रभावित हो रहा है. गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. इधर, पटना मौसम विज्ञान (Patna Meteorological Department) केंद्र के अनुसार समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है. प्रदेश में दो-तीन दिनों तक अभी मौसम शुष्क बना रहेगा.


यह भी पढ़ें- Bharat Gaurav Train: भारतीय रेल से खरीदें ट्रेन के डिब्बे, अपने अनुसार तय करें रूट और किराया, एक क्लिक में देखें डिटेल्स 


छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी होने के भी आसार


मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अभी सुबह के समय धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पांच दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी भाग के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. छह को भी इसी तरह का कुछ मौसम होगा और इस दिन रात में बूंदाबादी के आसार हैं. पूर्वी एवं उत्तर पूर्व हवा चलने के साथ प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के साथ न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान 10-12 तो उत्तरी हिस्से में 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.



यह भी पढ़ें- BPSC LDC Prelims Exam Date 2021: बीपीएससी ने लोअर डिवीजन क्लर्क की प्री परीक्षा की तारीख की घोषित, यहां से करें चेक