Today’s Weather Bihar: पूर्वी हवा के कारण प्रदेश में गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. राजधानी पटना समेत बिहार के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व के अलग-अलग भागों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश होने के आसार हैं. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) ने इसको लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.


मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश को लेकर पूर्वानुमान के बीच मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है. 25 फरवरी को भी दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व के अलग-अलग भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है.  


यह भी पढ़ें- बिहार में बहार या बवाल! पूर्व मुखिया का पति गाना सुनकर हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें ताबड़तोड़ फायरिंग का वायरल VIDEO


अगले सप्ताह से कम होगा ठंड का असर


बारिश के बाद से प्रदेश के तापमान में वृद्धि होगी. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बने होने के साथ रात के तापमान में आंशिक परिर्वतन देखने को मिला. औरंगाबाद का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम 11.4 और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उम्‍मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से ही बिहार के ज्‍यादातर हिस्‍सों में ठंड का असर कम होने लगेगा.


पटना का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए हैं. भागलपुर का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम साफ है.


गया का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए हैं. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26 और 15 है. इन दोनों जिलों में मौसम मुख्यतः साफ है. धूप खिली रहेगी.


यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: MBBS की तैयारी कर रहे सिवान के कई लड़के-लड़कियां यूक्रेन में फंसे, पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार