Bihar Weather Today: 7.6 डिग्री पर आया गया का पारा, अगले 5 दिनों तक तापमान में जारी रहेगी गिरावट, देखें मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवाओं के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट जारी है. कुछ इलाकों में कोहरे एवं धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है. लोगों को दिन में अभी धूप भी मिलेगी.
Bihar Weather Alert: बिहार में लगातार पारा में गिरावट से ठंड बढ़ रही है. गुरुवार को गया प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) का कहना है कि पछुआ के प्रवाह के कारण प्रदेश का पारा लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. कुछ इलाकों में कोहरे एवं धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है. इस तरह की स्थित आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
9 डिग्री सेल्सियस रहा पटना का तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवाओं के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय भागों से टकराकर मैदानी भाग की ओर आगे बढ़ती है तो काफी ठंडी हो जाती है.
पूर्णिया में 500 मीटर दर्ज की गई दृश्यता
तापमान में गिरावट की वजह से ठंड बढ़ रही है लेकिन राहत की बात है कि लोगों को दिन में अभी धूप भी मिल रही है. शाम को सूर्यास्त के बाद तापमान में काफी तेज गिरावट देखी जा रहा है. सूर्यास्त के पहले तक अच्छी ठंड रह रही है. महज तीन घंटे में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर जा रहा है. अगर पूर्णिया की बात करें तो यहां गुरुवार को दृश्यता सबसे कम रही. यह दृश्यता 500 मीटर रिकॉर्ड की गई.
कैसा रहेगा आज का तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम मुख्यतः साफ रहेगा.
गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. मौसम मुख्यतः साफ है. यहां धूप अच्छी रहेगी. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. यहां भी मौसम साफ है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 2025 तक सभी घरों में लग जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर, CM नीतीश कुमार ने बताए इसके कई फायदे