Bihar Weather Today: मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज भी पटना समेत बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में लगातार चार दिनों से लगभग जिलों में बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखी जा रही है. बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. आज मंगलवार की सुबह 5:38 बजे मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
बीते सोमवार को बिहार के तापमान में भारी गिरावट देखी गई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पूरे बिहार का तापमान औसत 33 डिग्री से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को भी बिहार के सभी जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है क्योंकि आज भी सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
सबसे अधिक झंझारपुर में हुई बारिश
सोमवार को मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center Patna) के अनुसार, मधुबनी जिले के झंझारपुर में सबसे अधिक 41.5 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा सौलीघाट में 29.8, फुलपरास में 18, जयनगर में 12.6, दरभंगा शहरी क्षेत्र में 32.2, जाले में 18.2, कमतौल में 10.6, समस्तीपुर के सोनबरसा में 28, सुरसंड में 25, सुपौल जिले के भीम नगर में 22.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.
वहीं, निर्मली में 20.4 मिलीमीटर, अररिया जिले के फारबिसगंज में 16.5, जमुई जिले की गरही में 16, पूर्णिया के अमौर में 14 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा पटना, भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, वैशाली और जहानाबाद में भी बारिश हुई है.
अगले 48 घंटे तक मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. जहां बारिश नहीं होगी वहां बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. दिन के तापमान में अगले दो से तीन दिनों में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें-