Weather Today in Bihar: प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो रही है, लेकिन लोगों को बीते कई दिनों से गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार शुक्रवार को उत्तर बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सीतामढ़ी और अररिया शामिल हैं. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
गुरुवार को कई जिलों में छिटपुट बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश हुई है. नवादा के रजौली में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं अररिया के फारबिसगंज में 9.5 मिमी, पटना में 4.4 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 5.6 मिमी, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 8 मिमी, खगड़िया में 6 मिमी, भागलपुर में 5.2 मिमी, बेगूसराय के कोदावनपुर में 6.2 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 4.4, भभुआ के अधवारा में 3.0, वैशाली के गोरौल में 2.6 मिमी और शेखपुरा में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में ठीक से बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. गुरुवार को सीतामढ़ी सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सामान्य से तीन डिग्री वृद्धि के साथ 36.0 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज पांच जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों के अलावा बाकी जिलों के लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस बार मानसून तो आया लेकिन अचानक मौसम में बदलाव से प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग हलकान हैं. पटना, सीतामढ़ी, गया समेत कई जिलों का तापमान 36 से 38 डिग्री तक जा रहा है.
प्रमुख शहरों का तापमान यहां देखें
- पटना- 36.0 डिग्री सेल्सियस
- पूर्णिया- 36 डिग्री सेल्सियस
- मुजफ्फरपुर- 36.2 डिग्री सेल्सियस
- गया- 36.8 डिग्री सेल्सियस
- भागलपुर- 37.1 डिग्री सेल्सियस
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, 12 जुलाई को आएंगे पटना