Bihar Weather Report: अलर्ट! दो से तीन दिनों में 46 से 47 डिग्री के पार जा सकता है पारा, स्कूलों को किया जा सकता है बंद
मंगलवार को बिहार के 19 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. पटना समेत नौ जिले काफी गर्म रहे और यहां लू भी चला. बक्सर में अधिकतम तापमान 44.7 तो बांका में 44.5 डिग्री रहा.
Bihar Weather Update Today: बिहार के लोगों को अब सावधान होने की जरूरत है. दो से तीन दिनों में प्रदेश का तापमान 46 से 47 डिग्री तक जा सकता है. हाल ही में बढ़ते तापमान के बाद स्कूलों का समय बदला गया था. अगर दो से तीन दिनों में ऐसे ही तापमान बढ़ता रहा तो बहुत जल्द स्कूलों के बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. मंगलवार को बक्सर में अधिकतम तापमान 44.7 तो बांका में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस के वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर के पूसा में दर्ज किया गया. बिहार के 19 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. पटना समेत नौ जिले काफी गर्म रहे और यहां लू भी चला. इन जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे.
यह भी पढ़ें- Arrah News: घूसखोर हेड क्लर्क पर निगरानी ने कसा शिकंजा, घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप
मंगलवार को पटना में 43, गया में 43, शेखपुरा में 43.8, जमुई में 43.3, वैशाली में 43.7, औरंगाबाद में 43.1, नवादा में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही डेहरी में 42.6, नालंदा के हरनौत में 42.4, खगड़िया में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. भागलपुर में 41.6, छपरा में 41.4, बेगूसराय में 41.4, सिवान के जीरादेई में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबौर में 40.8, मोतिहारी में 40, पश्चिम चंपारण के माधोपुर में 40.6 डिग्री और सीतामढ़ी के पुपरी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये नौ जिला सबसे ज्यादा रहे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार जिन जगहों पर मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्मी रही उनमें पटना, सबौर, जमुई, बक्सर, वैशाली, खगड़िया, बांका, नवादा और नालंदा जिले का हरनौत शामिल है. इन जगहों पर भीषण गर्मी के साथ पूरे दिन लू भी चला.
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी निजात
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में शुष्क एवं गर्म पछुआ हवा के साथ उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगले तीन दिनों तक दिन के तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि जिन जिलों में 40 डिग्री से पार तापमान है उन जगहों के लोगों को लू से बचने की उचित सलाह दी जाती है. तरल पेय पदार्थ का सेवन करते रहें और बेवजह घर से बाहर न निकलें. दिन के 12 से दोपहर के तीन बजे तक जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. पेय पदार्थ एवं छाता या सूती कपड़ा अपने साथ रखें.
यह भी पढ़ें- बिहार मानवाधिकार आयोग पहुंची CP Gupta के निलंबन की मांग, महिलाओं के साथ बैक-टू-बैक की थी बदतमीजी