Bihar Weather Report: 19 जिलों में आज बारिश के आसार, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना
मध्य बिहार के पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया और नवादा में तापमान में गिरावट होगी. दिन के तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.
Bihar Weather Today: पटना सहित कई जिलों में बीते गुरुवार से ही मौसम में बदलाव हुआ है. कहीं आंधी तो कहीं बारिश हुई है. कई जिलों में काले बादल छाए रहे. शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. इसके अलावा मध्य बिहार के पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया और नवादा में तापमान में गिरावट होगी. इसके साथ ही काले बादल के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
जिन जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तर पश्चिम भाग का पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज जिला शामिल है. इसके अलावा उत्तर मध्य भाग के मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर पूर्व भाग के किशनगंज, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा और कटिहार में भी बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व एवं दक्षिण पश्चिम भागों के एक-दो स्थानों पर एवं उत्तर पश्चिम के कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. एवं हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहा.
तीन दिनों तक अभी तापमान में बदलाव नहीं
पूरे प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तरी मध्य एवं उत्तर पूर्व भागों के एक-दो जिलों में एवं उत्तर पश्चिम भाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. दिन के तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें-