Bihar Weather Report: बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना, तेज हवा के साथ इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
बिहार के 21 जिलों में आज सुबह में बारिश हुई है, बाकी अन्य जिलों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, रविवार को राज्य में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.
पटना: बिहार के सभी 38 जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही बिजली चमकने, मेघ गर्जन और कहीं-कहीं वज्रपात भी गिरने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है. बिहार के कुछ जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान बताया गया है. राज्य के 21 जिलों में आज सुबह में भी बारिश हुई है, जिन जिलों में बारिश हो रही है उनमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, कैमूर और रोहतास जिले शामिल हैं, अन्य जिलों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है .
वहीं, कल शनिवार को जिन जिलों में बारिश हुई है, उनमें सबसे अधिक किशनगंज में 18.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावे दक्षिण बिहार के बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, नालंदा, नवादा में बारिश हुई है. मध्य बिहार के पटना जिले का पालीगंज, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा और पश्चिम चंपारण में हल्की वर्षा हुई.
ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत
इन कारणों से आया मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक बनी थी. वो अब थोड़ा ऊपर की ओर खिसकर दक्षिण पंजाब से हरियाणा होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक गुजर रही है. वहीं, एक दूसरी चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तरी उड़ीसा एवं उसके आसपास स्थित है. इसके कारण बिहार में आज नमी युक्त दक्षिण-पूर्वी एवं पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जिसके प्रभाव से आज राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ वर्षा होने का पूर्वानुमान है. दिन के तापमान में अगले तीन दिनों में कोई ख़ास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. उसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा सकती है.
तापमान भी आज रहेंगे अनुकूल
आज रविवार को बिहार का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. बारिश होने के बावजूद बिहार के उत्तर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर जिलों में 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का की उम्मीद है, अन्य जिलों में औसतन 33 से 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना जताई जा रही है. बीते शनिवार को बिहार में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 38.7 डिग्री रहा था. वहीं, राज्य में औसतन तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच रहा.