Bihar Weather Today: मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह 9.28 बजे अलर्ट जारी किया कि पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 


शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया जिले में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई जिसमें पूर्णिया के डेंगरा घाट में 95.2 मिलीमीटर, पूर्णिया के अमौर में 27.4, पूर्णिया शहर में 27.3 और जिले के रुपौली में 25.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. कटिहार के कदवा में 44.2, बलरामपुर में 30.2, खगड़िया के बेलतारा में 38.2, शहरी क्षेत्र में 35  मिलीमीटर वर्षा हुई.


इसके अलावा दरभंगा के बेनीपुर में 34 मिलीमीटर, सुपौल के वीरपुर में 26, अररिया शहर में 25.8, अररिया के सिकटी में 24.2, किशनगंज शहर में 23.8, किशनगंज के तैबपुर में 23 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं, भागलपुर, मुंगेर,  समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा,  मधुबनी, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हुई.


बिहार के तापमान में आई गिरावट


बीते 24 घंटे में बिहार के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को मात्र तीन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सासाराम के रोहतास के डेहरी में 42, नवादा में 40.3 डिग्री तापमान रहा. बाकी सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा. पूर्णिया में सबसे कम तापमान रहा. यहां 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


इन कारणों से मौसम में हो रहे हैं बदलाव


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार अभी भी पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह प्रदेश के उत्तरी भागों में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. दक्षिण भागों में मौसम हल्का गर्म रहेगा. अगले 48 घंटों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- 


मंत्री जीवेश मिश्रा ने RJD सुप्रीमो पर कसा तंज, कहा- अब लालू एंड फैमली को 'रेड' के बिना नींद कहां आती है


CBI Raid: RJD पर जमकर बरसे सुमो, कहा- अवैध संपत्ति के दस्तावेजी सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही सीबीआई