Bihar Weather Report: तेज हवाओं के साथ पूरे बिहार में आज बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार के अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
पटना: बिहार के अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले के लोग सावधान रहें, क्योंकि आज यहां भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने रविवार को राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसके अलावे पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार की सुबह से ही मुंगेर, खगरिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिले में बारिश होने की चेतावनी है. वहीं, बीते शनिवार को राज्य के जिन इलाके में वर्षा हुई, उनमें पूर्णिया में 62.4 मिलीमीटर, रुपौली में 35.2 मिलीमीटर, डेंगरा घाट 24.2 मिलीमीटर, सहरसा जिले के सौर बाजार में 46.2 मिलीमीटर, कटिहार जिले के उत्तरी कटिहार में 44.6 मिलीमीटर, बरारी में 42.2 मिलीमीटर, कदवा में 42 मिलीमीटर, मनिहारी में 40.4 मिलीमीटर, किसनगंज जिले के ठाकुरगंज में 31 मिलीमीटर, किशनगंज में 28.6 मिलीमीटर, चरघड़िया में 21.4 मिलीमीटर, अररिया जिले के जोकीहाट में 28.2 मिलीमीटर, सिकटी में 26.2 मिलीमीटर, नरपतगंज में 24.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, कैमूर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा, मेघ गर्जन के साथ हुई.
तापमान में आई गिरावट, मात्र दो जिलों में 40 डिग्री से पार रहा पारा
बीते शनिवार को बिहार के तापमान में गिरावट देखी गई. मात्र दो जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार हुआ, जिसमें रोहतास जिला के डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बक्सर में 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान कटिहार में 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आज भी तापमान में गिरावट रहेगी.
इन कारणों से मौसम में हो रहा बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार में पूर्वी-दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है, जिसकी गति लगभग 10 से 12 किमी प्रति घंटा है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है. एक पूरब-पश्चिम ट्रफ लाइन उत्तर पश्चिम राजस्थान में बने हुए चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल सिक्किम और मेघालय होते हुए पूर्वी असम तक गुजर रही है, जो समुद्र तल से 0.9 किमी पर अवस्थित है. इसके प्रभाव से पूरे बिहार के सभी जिलों में बीते शनिवार से लेकर आज रविवार तक तापमान में गिरावट के साथ मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. दिन के तापमान में अगले दो से तीन दिनों में कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें-