Bihar Weather Today: बिहार में सर्द पछुआ के कारण ठंड के साथ-साथ कनकनी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में राजधानी पटना के तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पटना में पछुआ 7.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. वहीं, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और ओला गिरने से वायुमंडल में नमी बरकरार है. आइए जानते हैं कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज का तापमान और मौसम कैसा होगा.


अभी नहीं मिलेगी ठंड और कनकनी से राहत


पटना मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पछुआ हवा सतह से 1.5 किमी ऊपर तक बना है जिसके प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से मध्यम व घना कोहरा छाया रहेगा. ठंड और कनकनी से अभी खास राहत मिलती नहीं दिख रही है. 7.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज ठंडा शहर रहा. फारबिसगंज अररिया में 25.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शराबबंदी में मौत की 'टीस' या फिर 'राजनीति'! बीजेपी का सवाल- क्या पीड़ित परिवार को जेल भेजेंगे नीतीश कुमार?


पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजधानी पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सामान्य से पांच डिग्री की गिरावट के साथ गया का अधिकतम तापमान 18.0 रहा और सामान्य से तीन ज्यादा 11.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें


पटना में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम साफ रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए हैं. भागलपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है. लोगों को धूप मिलेगी.


गया में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री तक जाने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. पूर्णिया में मौसम साफ है. लोगों को धूप मिलेगी. यहां अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश की पार्टी को हराने वाले ‘बागी’ को पहले पीएम मोदी नो फॉलो बैक किया, फिर पार्टी में हुई एंट्री