Bihar Weather Report: बिहार के लोगों को अभी सताती रहेगी ठंड, पांच दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, अलर्ट जारी
पटना में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. अन्य जिलों का हाल भी पढ़ें.
![Bihar Weather Report: बिहार के लोगों को अभी सताती रहेगी ठंड, पांच दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, अलर्ट जारी Bihar Weather Report: cold will continue in Patna, Muzaffarpur, Gaya, Purnia and Other Districts of Bihar, alert for five days ann Bihar Weather Report: बिहार के लोगों को अभी सताती रहेगी ठंड, पांच दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/bae541c8d42616537e1bb08615fca081_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Today: बिहार में ठंड का सितम जारी है. बड़ी बात है कि अभी अगले पांच दिनों तक लोगों को कनकनी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में पछुआ ने कनकनी के साथ ठंड बढ़ा दी है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से जानकारी दी गई है कि रात के तापमान में अभी तीन से चार डिग्री तक गिरावट हो सकती है. इसके कारण रात में ठंड में और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यह साफ हो गया है कि अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है.
सिवान का जीरादेई रहा सबसे ठंडा स्थान
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों के एक दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस सिवान जिले के जीरादेई में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक ठंड को लेकर अलर्ट किया है. पूर्णिया और भागलपुर में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा.
प्रमुख शहरों में आज का तापमान देखें
पटना में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. वहीं भागलपुर का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गया की बात करें तो अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम मुख्यतः साफ है.
पूर्णिया में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां भी मौसम साफ है. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिन में धूप निकलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)