Bihar Weather Today 16 May 2022: पिछले महीने कई जिलों में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी जारी है. आने वाले दिनों में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि बिहार के उत्तरी भागों में आज आठ जिलों में बारिश होने की संभावना है. दूसरी ओर दक्षिण बिहार के तापमान में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार रहा. औरंगाबाद में इस साल 2022 का रिकॉर्ड टूट गया. यहां रविवार को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


रविवार को रोहतास के डेहरी में 45.8, गया में 45.6, नवादा में 43.1, बक्सर में 42.8, जमुई में 42 और बांका में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों में रात काफी गर्म रहा. आज सोमवार को भी दक्षिण बिहार के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी.


इन कारणों से बारिश की है संभावना


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही उत्तर दक्षिण ट्रफ लाइन बिहार से तमिलनाडु तक उत्तरी छत्तीसगढ़, विदर्भ तेलंगाना से होकर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है.


इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के आठ जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और मधेपुरा शामिल हैं. यहां मेघ गर्जन के साथ हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के जिलों में दिन के तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.


यह भी पढ़ें- 


Amit Shah के नाम की फेक ID बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने उठाया, JDU ने किडनैपिंग का लगाया आरोप


Exclusive: IAS अधिकारी का वो दोस्त गिरफ्तार जिसके पास था BPSC का प्रश्नपत्र, रंजीत से उसकी एक दिन में 10 बार हुई थी बात