Weather News Today: बिहार में मानसून सक्रिय हो चुका है. देर रात तक राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश होती रही. पिछले तीन दिनों से बिहार के लगभग सभी जिलों में वर्षा हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने प्रदेश के 26 जिलों में तेज वर्षा होने की संभावना जताई है. इन 26 में से आठ जिलों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों में बिजली चमकने और वज्रपात गिरने के भी आसार हैं.


वहीं सीवान, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर और अरवल में मध्यम स्तर की वर्षा होने के साथ वज्रपात गिरने की संभावना है. वहीं अन्य 13 जिलों में बूंदाबांदी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.


गुरुवार को 30 जिलों में हुई बारिश


राजधानी पटना समेत 30 जिलों में गुरुवार को बारिश हुई. सबसे अधिक बेगूसराय में 141.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. मुंगेर में 140.8 मिलीमीटर तो वहीं पटना में 126.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर में भी अच्छी वर्षा हुई है. अन्य 25 जिलों में 100 मिलीमीटर से नीचे वर्षा दर्ज की गई है. इनमें जमुई, बांका, भागलपुर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, सारण, वैशाली, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल,  समस्तीपुर, खगड़िया किशनगंज शामिल हैं.


30-34 डिग्री के बीच रहेगा तापमान


कुछ जिलों को छोड़कर आज लगभग सभी जिलों का तापमान 30 से 34 डिग्री तक रहेगा. कई स्थानों पर ठंड महसूस हो सकते हैं. बीते गुरुवार को सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 37.8 डिग्री रहा. पटना में 30 डिग्री तापमान रहा. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर और बक्सर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: विधानसभा में वंदे मातरम् के दौरान बैठे रह गए RJD विधायक सौद आलम, विवादित बयान दिया, भड़की BJP


Crime News: 'मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग रेप करते हैं, पुलिस भी यही करती है...' बिहार से चौंकाने वाली घटना