Bihar Weather Today: बिहार में कहीं बारिश से तो कहीं लू से मौसम में बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इसको लेकर जानकारी दी है. इतना ही नहीं बल्कि बहुत जल्द प्रदेश का तापमान भी 40 डिग्री के पार रहने वाला है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी पड़ेगी. बिहार में 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के एक जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. किशनगंज के गलगलिया और सैदपुर में 12.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. प्रदेश का शेष भाग शुष्क रहा.


अगले दो दिनों में बूंदाबांदी की संभावना


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार के उत्तरी भागों में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह एवं दक्षिणी भागों में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले दो दिनों में बिहार के उत्तरी भागों के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, अररिया और किशनगंज के एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. बाकी भागों में मौसम शुष्क रहेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान से मिलने पहुंचे श्याम रजक, घंटों बातचीत के बाद निकले बाहर तो किया ये बड़ा दावा


दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है तापमान


इसके अलावे बिहार के दक्षिणी भागों के जिलों में अगले 48 घंटे तक लू चलने की स्थिति बने रहने संभावना है. मौसम विभाग की ओर से लू को देखते हुए लोगों को चेतावनी बरतने की सलाह दी गई है. अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसा हुआ तो प्रदेश का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो जाएगा.


बीते सोमवार को बिहार के गया जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं औसत तापमान की बात करें तो 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बिहार में सबसे अधिक तापमान डेहरी ऑन सोन में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब पीकर घर आने पर परिजनों ने लगाई फटकार तो भड़का युवक, उठाया ये खौफनाक कदम