Bihar Weather Today: प्रदेश में बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप अब लोगों को परेशान कर सकती है. बीते 24 घंटे में प्रदेश का तापमान 43 डिग्री पार कर गया है. सबसे अधिक बिहार के बक्सर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार साल 2022 का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने अलर्ट किया है कि प्रदेश के दक्षिणी भागों के लोग लू से बचने के लिए सावधानी बरतें. बेवजह घर से ना निकलें.


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को शेखपुरा में 42.8, बांका में 42.7, जमुई में 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पटना में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा गया में 41.7, डेहरी में 41.6, नवादा में 41.8, औरंगाबाद में 41.5, खगड़िया में 41.3 और नालंदा जिले के हरनौत में 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सबसे कम गया शहर में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- बिहार: प्रचंड गर्मी के बीच AES ने दी दस्तक, अब तक आठ केस आए सामने, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा


बिहार के इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट


बिहार के दक्षिण इलाकों के कुछ जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है. बक्सर, कैमूर, रोहतास, डेहरी ऑन सोन, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई और बांका जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानी के अनुसार अगले 24 घंटे तक इन स्थानों में लू की स्थिति बनी रहेगी.


अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा मौसम


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के उत्तरी भागों में अभी भी पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ हुआ है. वहीं बिहार के दक्षिणी भागों में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है जिसकी गति 6.8 किलोमीटर प्रति घंटा तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक बिहार के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. बिहार में अधिकतम तापमान में अगले 48 घंटे तक कोई परिवर्तन नहीं होगा.


यह भी पढ़ें- Watch: 'पुष्पा' से एक कदम आगे चिराग पासवान! जनसभा में बोले- ना मैं झुकूंगा, ना ही टूटूंगा और...