पटना: उत्तरी बिहार के अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, दक्षिणी बिहार के 14 जिलों में आज भी 40 से 45 डिग्री के आसपास तापमान रहने की पूर्वानुमान है. इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. आज राज्य के जिन नौ जिलों में बारिश होगी, जिसमें किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के अलावा सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और कटिहार शामिल हैं. यहां काले बादल छाए रहेंगे और बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी.


बीते सोमवार को बिहार के आठ जिलों में बारिश हुई है. इस दौरान तीन जिलों में भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा पूर्णिया जिले के डेंगरा घाट में 120.4 मिमी हुई है, जबकि किशनगंज 89.4 मिमी, पूर्णिया जिले के अमौर में 88.2 मिमी और अररिया के चरघटीया में 80.4 मिमी वर्षा हुई है. इसके अलावे सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. इसके साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चली.


ये भी पढ़ें- BJP की जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की मांग पर CM नीतीश ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- सिर्फ नियम बना देने से कुछ नहीं होगा


पटना सहित इन 14 जिलों में भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान


इधर, राजधानी पटना समेत राज्य के 14 जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है. आज भी बिहार के बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, गया और नवादा जिले में भीषण गर्मी के साथ 43 से 45 डिग्री तापमान रहने के आसार हैं. बीते सोमवार को दक्षिण बिहार में रविवार की अपेक्षा तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई. इस दौरान सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बक्सर में 43 डिग्री, रोहतास जिले के डेहरी में भी 42.8 डिग्री तापमान रहा, जबकि गया में 40.7 डिग्री तापमान रहा. वहीं, उत्तरी-पूर्वी बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा जिले में 28 से 30 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है.


उत्तर बिहार में इन कारणों से हो रही बारिश


मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के उत्तरी भाग में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किमी पर स्थित है. एक ट्रफ रेखा भी इसी चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र से उत्तरी बांग्लादेश तक बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होकर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर से गुजर रही है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किमी पर स्थित है, जिसके प्रभाव से बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश के साथ नौ जिलों में वर्षा होने एवं तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.


ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कपड़ा धोने वाली RJD उम्मीदवार मुन्नी देवी के पास 23 लाख की संपत्ति, नामांकन के बाद BJP पर हुईं हमलावर