Bihar Weather Today: बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि देखी गई. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. प्रदेश में पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह निरंतर होने से अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं.


प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा नालंदा


वहीं, दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के मौसम पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. कम दबाव का क्षेत्र समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार तूफान 'जवाद’ के कमजोर होने के बाद निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. 24 घंटे में प्रदेश में 13.2 डिग्री सेल्सियस के साथ नालंदा सबसे ठंडा शहर रहा.


यह भी पढ़ें- Choice Number Vehicle: मनचाहा नंबर पाने के लिए पटना में सबसे अधिक क्रेज, देखें प्रक्रिया और जानें कितना करना होगा खर्च 


पटना के न्यूनतम तापमान में वृद्धि


बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक या दो जगहों पर हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा. पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि होने के साथ यह 16.2 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम दृश्यता आठ सौ मीटर गया में दर्ज की गई.


आज कैसा रहेगा तापमान?


पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. वहीं, भागलपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है.


गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में बादल छाए रहेंगे. मुजफ्फरपुर में कुछ इसी तरह का मौसम रहेगा. हालांकि यहां बादल नहीं है, दिन में मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है.



यह भी पढ़ें- SVU Bihar: रिश्वतखोरी या आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैसे करेंगे शिकायत? देख लें नंबर और सही जानकारी