Bihar Weather Forecast: 24 घंटे में राजधानी पटना प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया है वहीं न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया है. मार्च के अधिकतम तापमान ने बीते 11 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 मार्च 2011 को 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके और पहले अगर मार्च 2010 की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंचा था.


पछुआ के प्रभाव से शुष्क बना रहेगा मौसम
प्रदेश में पछुआ का प्रभाव बने होने के कारण ऐसा हो रहा है. अगर पटना के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो गुरुवार को 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश में पछुआ की गति 6-8 किमी प्रति घंटा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना होगा. आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. पछुआ हवा के प्रभाव से राज्य का मौसम ऐसा होने वाला है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सुप्रीम कोर्ट ने की बिहार सरकार के इस काम की तारीफ, CM नीतीश बोले- हम तो रखते हैं पूरा ध्यान


प्रदेश में अभी और बढ़ेगा तापमान
प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आने वाले समय में अभी अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं. यानी बहुत जल्द बिहार में पारा 40 के पार रहने वाला है. ऐसे में लू आदि को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. अप्रैल में तापमान में वृद्धि होने के साथ प्रदेश में हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है.


आज प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान



  • पटना- 38/22

  • भागलपुर- 38/23

  • गया- 39/21

  • पूर्णिया- 37/21

  • मुजफ्फरपुर- 38/21


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पाला बदलते ही राजू सिंह ने बताई मुकेश सहनी की 'हैसियत', कहा- सब जानते हैं कौन है 'लंगूर'