Bihar Weather Update: बिहार में मौसम में बदलाव जारी है. अब धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगी है. वहीं, पछुआ हवा का प्रवाह भी बना हुआ है. मंगलवार को 10.1 डिग्री सेल्सियस के साथ अगवानपुर (सहरसा) सबसे ठंड शहर रहा. 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर, बांका सबसे गर्म शहर रहा. इसके साथ ही पटना के मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) ने भविष्यवाणी की है कि होली के पहले चिलचिलाती धूप से प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ सकती है. माना जा रहा है कि होली (Holi 2022) के आसपास प्रदेश के दक्षिण में 35 से 36 डिग्री तक तापमान जा सकता है.


शुष्क बना रहा प्रदेश का मौसम


वहीं, अन्य हिस्सों में इससे कम तापमान होगा. उत्तर बिहार की बात की जाए तो यहां अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और उत्तर पूर्व में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने का पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से MBBS पढ़ने यूक्रेन गई थी तबस्सुम परवीन, बॉर्डर पर मची भगदड़ और फिर...


प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज का तापमान


पटना का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. आसमान में सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. धूप निकलेगी. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम साफ है.


गया का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए हैं. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस. यहां मौसम मुख्यतः साफ है और लोगों को अच्छी धूप मिलेगी.


यह भी पढ़ें- Ukraine Russia Conflicts: यूक्रेन में फंसे बेगूसराय के छात्रों की जानकारी ले रहे गिरिराज सिंह, Whatsapp पर वीडियो कॉल से पूछा हाल