Bihar Weather Report: बिहार में लोग सुबह-शाम ठंड महसूस कर रहे हैं लेकिन दिन में तापमान ज्यादा होने की वजह से हलकी गर्मी भी लगती है. राहत की बात ये है कि बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ के दौरान कड़ाके की ठंड या कुहासे की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. बिहार के कुछ बड़े शहरों के मौसम पर नज़र डाले तो आज पटना में मौसम विभाग के अनुसार मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हलके बादल छाए रहेंगे लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना बहुत कम है. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी जबकि नमी 44 से 73 प्रतिशत रहेगी. पटना की वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 है, जो खराब श्रेणी में आता है.
गया का मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. मौसम में 49 से 84 प्रतिशत तक नमी रहेगी. बारिश का अनुमान नहीं है. वायु गुणवत्ता यहां मध्यम है और एक्यूआई 133 रिकॉर्ड किया गया है. भागलपुर में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और 52 से 78 प्रतिशत तक रहेगी. यहां सूर्योदय 05:52 मिनट पर हुआ तो सूर्यास्त 16:58 पर होगी. वायु गुणवत्ता यहां खराब है और एक्यूआई 202 दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरपुर का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. मौसम में नमी 46 से 73 प्रतिशत तक रहेगी. वायु गुणवत्ता यहां सबसे खराब है और एक्यूआई 279 दर्ज किया गया है.
दरभंगा में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यहां मुजफ्फरपुर की तुलना में वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-