Bihar Weather Update: राजधानी पटना के लोगों को गुरुवार को दिन में गर्मी का खूब अहसास हुआ. राजधानी पटना में सामान्य से दो डिग्री अधिक तापमान रहा. यही वजह है कि लोगों ने गर्मी को महसूस किया. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पछुआ हवा के कारण भी पारा में आंशिक वृद्धि हो रही है. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि के साथ 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


अभी और बढ़ेगा तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, गया (Gaya) जिला का सबसे कम 12.2 डिग्री सेल्सियस एवं 33.5 डिग्री सेल्सियस बक्सर व माधोपुर (पश्चिम चंपारण) का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की मानें तो अभी तापमान में और बढ़ोतरी होगी. ये तो गर्मी के मौसम की अभी शुरुआत है.


कैसा रहा तापमान, एक नजर में जानें



  • पटना का अधिकतम 32.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.

  • बक्सर व माधोपुर (पश्चिम चंपारण) में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

  • लगभग जिलों में एक-से दो डिग्री की वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ें- Assembly Election 2022: नीतीश कुमार ने BJP के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी दी बधाई, मणिपुर को लेकर आया पहला रिएक्शन


बिहार में साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों की मानें तो आसमान अभी मुख्य रूप से साफ रहेगा. पछुआ हवा के कारण आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. अगर अन्य जिलों के मौसम की बात करें तो सिवान, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी जिले को छोड़कर अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में सामान्य से एक-दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें-


Manipur Election Result 2022: CM नीतीश कुमार की पार्टी का जलवा, जानें मणिपुर में कितने सीटों पर JDU को मिली जीत


Watch: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार तो बोले मुकेश सहनी- हमारी लड़ाई जारी रहेगी, BJP ने कहा- चैप्टर क्लोज