Bihar Weather Today: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों अलग-अलग मौसम देखने को मिल रहा है. कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं तो कहीं गर्मी है. इधर, शनिवार की सुबह पटना में मौसम सुहाना दिखा. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. फारबिसगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा.


आज से चार अप्रैल तक हो सकती है बूंदाबांदी


पूरे प्रदेश में दक्षिण पश्चिम क्षेत्र को छोड़कर पुरवा हवा का प्रभाव बना रहा. दूसरी तरफ दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में पछुआ हवा का प्रभाव देखने को मिला. इन सभी मौसमी कारकों के प्रभाव से पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना बढ़ गई. मौसम विभाग पटना के अनुसार 02 अप्रैल से 04 अप्रैल 2022 तक राज्य के उत्तर पूर्व भागों में आंशिक बादल के साथ हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: एक्शन मोड में DGP SK Singhal, कई थानों का किया औचक निरीक्षण, फिर कर दी ये बड़ी कार्रवाई 


गया, औरंगाबाद और सासाराम में लू की संभावना


अधिकतम तापमान में अगले 48 घंटों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. उसके बाद तापमान में पुनः वृद्धि होने की संभावना है. शनिवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. गया, औरंगाबाद और सासाराम में अधिक तापमान होने के कारण लू की भी संभावना है. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.


मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र जो दक्षिण पूर्व से सटे बिहार पर बना हुआ था. अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में सतह से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. एक ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक सतह से 1.5 किमी ऊपर गुजर रही है.


यह भी पढ़ें- Patna News: डीजल वाहनों के धुएं में उड़ा सरकारी आदेश, नए नियम से ट्रैफिक पुलिस भी दिखी अंजान, कहा- हमें पता नहीं