Bihar Weather Today: लगातार बढ़ते पारा ने दिन में निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. रविवार को ही मौसम विभाग ने कहा था कि अगर काम नहीं हो तो दोपहर 12 से तीन बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों के लोगों को अगले तीन से चार दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के बांका और जमुई में अगले तीन से चार दिनों तक लू चलने की संभावना है.


अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं


विगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज हुआ. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया है. आने वाले चार से पांच दिनों तक लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिहार के दक्षिणी भागों के अधिसंख्य जिलों में उष्ण लहर एवं लू की स्थिति बनी रही.


बिहार के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार


बढ़ते पारा का असर ये है कि प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान सोमवार को 40 के पार पहुंच गया. राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, छपरा, सुपौल, फारबिसगंज, भागलपुर जिले का सबौर, डेहरी, पश्चिम चंपारण का माधोपुर, जमुई, बक्सर, शेखपुरा, मोतिहारी, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, नवादा, हरनौत और जीरादेई शामिल है.


लू से बचने के लिए बरतें सावधानी


मौसम विभाग के अनुसार, अभी भी प्रदेश में शुष्क एवं गर्म पछुआ हवा के साथ उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले चार दिनों तक शुष्क एवं गर्म रहने की संभावना है. लोगों को लू से बचने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें- 


Patna School Timing: पटना में स्कूल की बदली टाइमिंग, रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला


Watch: सुसाइड कर रही पत्नी को बचाने में झुलसा पति, फिर भी नहीं मानी हार, गोद में लेकर पहुंचा अस्पताल