Bihar Weather Forecast: बिहार के उत्तरी भागों में बारिश होने के साथ दक्षिणी बिहार के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते सोमवार को आठ जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार रहा. सोमवार को अधिसंख्य जिलों में रात में लोगों ने अधिक गर्मी महसूस की. आज मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आज भी बारिश होने की भी संभावना है.


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा में उष्ण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि इन जिलों के लोग सतर्क रहें. सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि औरंगाबाद में रविवार से थोड़ा कम 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतास के डेहरी में 44.6, गया में 43.9, नवादा में 43.6, जमुई में 42.6, नालंदा के हरनौत में 41.5 और बांका में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. कई जिलों में तीखी गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी रही.


25 जिलों के कुछ भागों में हुई बारिश


बीते सोमवार को उत्तर बिहार के 25 जिलों के कुछ-कुछ भागों में हल्की वर्षा हुई. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भागलपुर, बांका, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर के भाग शामिल हैं.


इन कारणों से दक्षिण बिहार में बढ़ रहे तापमान


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी भी प्रदेश के उत्तरी भागों में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. दक्षिणी भागों में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा का प्रभाव सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार में अभी तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वहीं, उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आज बारिश होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- 


पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड अवधि 4 दिन बढ़ी, ED के जोनल ऑफिस में होती रहेगी पूछताछ


Bihar News: जानिए कौन हैं अनिल हेगड़े? बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के जेडीयू ने बनाया है उम्मीदवार