Bihar Weather Update: प्रदेश में नमी युक्त पछुआ हवा से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की स्थिति बन रही है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और दक्षिण पूर्व भाग के बांका, जमुई, भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं. प्रदेश के बाकी हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहेगा. यह जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है.
पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की मानें तो प्रदेश में पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पछुआ हवा के प्रवाह से मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश व कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. मंगलवार से चार दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने होने के साथ रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पिता लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत, कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं
रविवार को कैसा रहा तापमान?
बीते 24 घंटों की बात करें तो रविवार को प्रदेश में लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. 30.5 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली सबसे गर्म शहर रहा. राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि हुई और 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि हुई और 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सहरसा का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदेश के इन क्षेत्रों में हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चांद भभुआ में 6.4 मिमी, मोहनिया 3.4 मिमी, डेहरी में 5.4 मिमी, अरियारी शेखपुरा में 4.2 मिमी और नवादा में 2.4 मिमी बारिश हुई. चांद (भभुआ) में सर्वाधिक बारिश 6.4 मिमी हुई. इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ भागों में हल्की बारिश, मेघ गर्जन और बिजली चमक सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 2019 में केंद्रीय मंत्री ने ROB का किया था शिलान्यास, अब तक शुरू नहीं हुआ काम, भूख हड़ताल पर बैठे लोग