Bihar Weather Today: राजधानी पटना में बुधवार की देर रात झमाझम बारिश हुई. पटना समेत आसपास के इलाकों में भी वर्षा हुई है. गुरुवार सुबह तक हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह नालंदा, समस्तीपुर और बक्सर जिले में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के उत्तरी भागों के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.


इसके अलावा बिहार के दक्षिण पूर्व भागों में भागलपुर, बांका और जमुई जिले के एक दो स्थानों पर भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इधर, बारिश के बाद राजधानी पटना का मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया है. वहीं पटना से सटे मसौढ़ी में बुधवार को आंधी-पानी से एक पेड़ गिर गया है. बीच सड़क पर पेड़ के गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ.


यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU को दो 'खास' नंबर का पता चला, IAS रंजीत कुमार सिंह का उसमें से एक


तापमान में भी हो रही है बढ़ोतरी


वहीं, बिहार में कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है. बीते बुधवार को बिहार के तीन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. सबसे अधिक तापमान रोहतास जिले के डेहरी में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औरंगाबाद और बक्सर में भी तापमान 40 डिग्री के पार रहा.


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 9 जिलों में वर्षा हुई है. पटना के दक्षिणी भाग पालीगंज और मसौढ़ी में तेज वर्षा हुई. लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली है. पटना शहर में भी देर रात के बाद सुबह तक वर्षा हुई है. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गोपालगंज, शिवहर और जमुई के एक-दो स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है.


अगले दो-तीन दिनों तक कई जिलों में हो सकती है बारिश


मौसम विभाग के अनुसार, अभी भी पूरे प्रदेश में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके प्रभाव से उत्तरी बिहार के अलावा दक्षिण मध्य बिहार में दो-तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, वन टू वन हुई चर्चा