Bihar Weather Report: उत्तर बिहार के 9 जिलों में होगी बारिश, दक्षिण बिहार के लोग हो जाएं सावधान! फिर बढ़ने लगा तापमान
दक्षिणी बिहार में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को भी बक्सर, रोहतास, गया सहित इस क्षेत्र के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी रहने की उम्मीद है.
पटना: बिहार के उत्तरी क्षेत्र के नौ जिलों में रविवार को भी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, दक्षिणी बिहार में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लगभग 10 दिन बाद बीते शनिवार को पांच जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. इसमें बक्सर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. रोहतास जिला के डेहरी में सबसे गर्म रात दर्ज हुई.
मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के उत्तरी भाग के 9 जिलों में बारिश होगी. इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, शिवहर और किशनगंज शामिल हैं. इधर, दक्षिण बिहार में एक बार फिर तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. शनिवार को पांच जिलो में 40 डिग्री से पार तापमान दर्ज किया गया. इसमें सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया, जबकि गर्म रात डेहरी में दर्ज हुआ. इसके अलावे औरंगाबाद में 42.3 डिग्री, नवादा में 41.6 डिग्री, डेहरी 41.2 डिग्री, और गया-शेखपुरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
शनिवार को उत्तर बिहार के 15 जिलों में हुई वर्षा
रविवार को भी दक्षिण बिहार के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी रहने की उम्मीद है. बीते शनिवार को उत्तर बिहार के 15 जिलों में वर्षा हुई है, इसमें सबसे अधिक सुपौल जिला के निर्मली में 55.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्णिया मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई.
इन कारणों से उत्तर बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक होगी बारिश
मौषम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसी के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इन क्षेत्र में अगले 48 घंटे में दिन के तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़ने लगा 11 साल का सोनू, CM के सामने ही उनके गृह जिले की बच्चे ने खोल दी पोल